BMP-2 के परेड ग्राउंड में दीक्षांत समारोह का आयोजन, प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को दिलाई गई शपथ

7/29/2022 4:36:22 PM

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में विशेष सशस्त्र पुलिस-2 के परेड ग्राउंड के प्रशिक्षण केंद्र में दीक्षांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक एमआर नायक ने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया।

इससे पहले पासिंग आउट परेड के दौरान प्रशिक्षु सिपाहियों के कदमताल से पूरा पुलिस केंद्र गूंज उठा। परेड के दौरान सिपाहियों ने राष्ट्रीय ध्वज व पुलिस के झंडे को सलामी दी। इस परेड में बेगूसराय की 233 एवं सासाराम महिला बटालियन की 14 महिला सिपाही व कुल 247 प्रशिक्षु महिला सिपाही शामिल हुई। उन सभी को 216 दिनों तक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 प्रशिक्षण केंद्र में बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षण सिपाहियों को पीटी, पीपीटी, यूएसी, बाधाएं, वेपन, फील्ड क्राफ्ट, दंगा निरोधी ड्रिल, दंगा नियंत्रण, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं मस्केटरी और योग का प्रशिक्षण दिया गया। अंत विषय में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, लघु अधिनियम, बिहार पुलिस हस्तक नियम, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य, यातायात प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारियां भी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं, परेड कमांडर, प्लाटून कमांडर, प्रशिक्षण देने वाले अनुदेशकों को आईजीएमआर नायक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static