VIDEO: BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का विवादित बयान… ''नेस्तनाबूद कीजिए...वह राजद नहीं, मियां है..’
Monday, Dec 30, 2024-03:51 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राजद हिंदू नहीं, मुस्लिमों की पार्टी है। भाजपा विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता संवाद के दौरान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में विधायक द्वारा दिए गए बयान ने न केवल सियासी गलियारों में बल्कि आम जनता के बीच भी खलबली मचा दी है...