"तेजस्वी पर खुद सवाल न उठे, इसलिए वह नीतीश पर आरोप लगा रहे", जदयू का राजद नेता पर हमला

Sunday, Dec 29, 2024-02:44 PM (IST)

पटना: बिहार जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर खुद सवाल न उठे, इसलिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आरोप लगा रहे हैं। 

नवल शर्मा कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से धकियाकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से लालू यादव और उनके लोगों को जबरन बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं, वृद्धावस्था में लालू यादव को जैसा मानसिक कष्ट दे रहे हैं, उसपर कहीं लोग उनसे सवाल न पूछने लगे, इसके पहले ही नीतीश कुमार पर हाईजैक होने का आरोप लगाकर मामले को अलग मोड़ देने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

जदयू प्रवक्ता ने कहा, ब्यूरोक्रेसी पर आरोप लगाने के पहले तेजस्वी यादव को यह जानना चाहिए कि ये वही ब्यूरोक्रेसी है, जिससे उनके पिताजी खैनी मलवाते थे और पीकदान उठवाते थे। चूंकि लालू को पढ़ाई लिखाई और विकास से कोई मतलब नहीं था, इसलिए उनमें इतनी भी समझ नहीं थी कि काबिल अफसरों से कैसे काम लिया जाता है, राज्यहित में उनकी क्षमताओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। आरोप लगाने के बजाय तेजस्वी यादव को सीखना चाहिए कि नीतीश कुमार ने अपनी काबिलियत से उसी ब्यूरोक्रेसी के सहारे कैसे बिहार को बदल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static