अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पटना की सड़कों पर किया प्रदर्शन

Sunday, Feb 09, 2025-05:40 PM (IST)

Patna News: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का अमेरिका से प्रवासी भारतीयों के अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के मुद्दे पर मौन साध लेने से लगता है कि उनकी सरकार ने अमेरिकी अप्रवासन नीतियों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है।

अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के अमानवीय व्यवहार और उन्हें जबरन बेड़ियों में जकड़कर मालवाहक विमानों से भारत लाने की प्रक्रिया पर डॉ. अखिलेश के नेतृत्व में रविवार को इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस जनों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद प्रदेश डॉ.अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के कमजोर नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के मुखिया मोदी का अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों के अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के मुद्दे पर मौन साध लेना और हर बात पर मुखर होकर बयानवीर बनने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर की अनदेखी बताने के लिए काफी है कि देश के अंदर खुद को विश्वगुरु कहने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाली राजग सरकार ने भारतीयों का सम्मान अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप के आगे गिरवी रख दिया है। 

PunjabKesari

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से मालवाहक विमानों में पैरों और हाथों में जंजीर बांध कर इतनी लंबी हवाई यात्रा के तहत भारत डिपोर्ट किया जा रहा है वो कतई स्वीकार्य नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विश्व भर में घूमकर और करोड़ों के उपहार देकर इवेंट मैनेजमेंट कर डंका बजाते फिरते हैं लेकिन हकीकत यह है कि पड़ोसियों के बाद अब अमेरिकी सरकार भी हमसे दोयम दर्जे से भी नीचे का व्यवहार करने लगी। भारतीयों के मेहनत की कमाई हुई करोड़ों रुपए नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी के नाम पर उड़ाने वाले लोग एक अदद यात्री विमान तक अपने भारतीयों के लिए उपलब्ध नहीं करा सकें और तो और विदेश मंत्री का बयान आता है कि ये अमेरिकी नीति है। मतलब साफ है कि यह सरकार विदेशों में इवेंट मैनेज करके देश के अंदर खुद को मजबूत साबित करती है और वैश्विक मामलों में फिसड्डी साबित हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने देश भर में इस मामले पर विरोध प्रदर्शन किया है और बिहार में भी सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static