VIDEO: कांग्रेस सांसद का BJP और संघ परिवार पर हमला- ‘जनता ने कम सीटें देकर बीजेपी नेताओं का मंसूबा फेल कर दिया’
Monday, Jan 20, 2025-03:42 PM (IST)
पटना: कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने बीजेपी और संघ परिवार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को बदलने की बात करती रही है। अगर बीजेपी को चार सौ से अधिक सीटें मिलती तो वे संविधान को बदलने का प्रयास करते, लेकिन देश की जनता ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्हें पूर्ण बहुमत नहीं दिया। हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा करने के लिए ही काम कर रहे हैं।