VIDEO: ''जय भारत सत्याग्रह'' अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक, Akhilesh Singh बोले- 2024 में पीएम मोदी की विदाई..
Thursday, Apr 06, 2023-11:51 AM (IST)
पटनाः पटना में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सत्याग्रह को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत कई नेता शामिल हुए। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करना था। सभी जगह प्रदर्शन और सत्याग्रह करना था उसके लिए एक रिव्यू मीटिंग हम लोग रखे हैं। वहीं जेडीयू के पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा किस स्टेट का लोग नहीं चाहता है कि मेरे यहां का प्रधानमंत्री हो, बिहार के लोग चाह रहे हैं यह अच्छी बात है।