दरभंगा में कांग्रेस नेता की हत्या...बगीचे में खून से लथपथ मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

Thursday, Dec 08, 2022-01:31 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि राज्य में आम लोग तो क्या नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के दरभंगा जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 

खून से लथपथ शव बरामद 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सिमरी थाना क्षेत्र की है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरूवार को बताया की ग्रामीणों की सूचना के आधार पर शोभन गांव के समीप एक बगीचे से खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान शोभन गांव निवासी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं जमीन खरीद बिक्री का काम करने वाले जियाउर रहमान उर्फ बब्बन के रूप में हुई है। वह दरभंगा जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे। मृतक का एक मोबाइल फोन भी गायब है।

अमित कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है। वहीं मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक साइंस की टीम भी हत्या की जांच करने पहुंच रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static