JDU MLA द्वारा लालू को लेकर दिए बयान पर भड़के कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, कहा- गठबंधन में रहकर ऐसा बयान देना...
Monday, Sep 04, 2023-02:48 PM (IST)

भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लालू यादव के सठिया जाने के बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि लालू यादव देश के बड़े नेता हैं और उनके बारे में इस तरह का बयान गठबंधन में रहकर विधायक को नहीं देना चाहिए।
"चुनाव में RJD के मतदाताओं का समर्थन नहीं लेना क्या?"
अजीत शर्मा ने आगे कहा कि गोपाल मंडल को चुनाव में राजद के मतदाताओं का समर्थन नहीं लेना है क्या। वहीं उनके खाने पर सवाल उठाने पर भी उन्होंने कहा कि कई लोग किडनी ट्रांसप्लांट करते हैं और उन्हें डॉक्टर सभी चीज खाने की सलाह देते हैं तो लालू जी अगर मीट मछली खा रहे हैं तो यह कौन बड़ी बात है।
बता दें कि अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने लालू यादव का दिमाग सठिया गया है। वह किसी काम के लायक नहीं हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि जब से लालू यादव की किडनी बदली गई है तब से वह दिमाग से पूर्ण रूपेण सठिया गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही।