बिहार में हार के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू! टिकट बंटवारे पर अखिलेश सिंह-राजेश राम आमने-सामने
Thursday, Nov 20, 2025-06:03 PM (IST)
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ( Congress) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसके बाद पार्टी में आंतरिक तौर पर टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने हाल में दिए राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) के बयान पर तीखा पलटवार किया है।
दरअसल, राजेश राम (Rajesh Ram) ने अखिलेश सिंह के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की करारी हार के लिए प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को जिम्मेवार ठहराया था। साथ ही उनसे इस्तीफा मांग लिया था। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस की हार के लिए सिर्फ एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। उन्होंने कहा, " टिकट वितरण में अखिलेश सिंह से भी पूछा गया था, इसलिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना अनुचित है।

