VIDEO: जीतन राम मांझी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर, DM से भी शिकायत
Sunday, Jul 30, 2023-03:12 PM (IST)
किशनगंज: इस समय बिहार के किशनगंज से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, यहां पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उसके पार्टी के किशनगंज जिला अध्यक्ष शाहजहां के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि यह परिवाद पत्र शेरशाहवादी मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में दर्ज कराया गया हैं। एसोसिएशन के नेता अब्दुर रहमान ने कहा कि जीतन राम मांझी ने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।