Bihar News: शीतलहर का कहर, आठवीं कक्षा तक के शिक्षण संस्थान 16 जनवरी तक बंद

Saturday, Jan 13, 2024-09:12 AM (IST)

 

 

पटनाः बिहार के पटना में भीषण शीतलहर की स्थिति के कारण जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया है।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को यहां एक पत्र जारी कर जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित) की शैक्षणिक गतिविधियों पर 16 जनवरी तक रोक लगा दी है। चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कक्षा-नौवीं से आगे की कक्षाएं उचित सावधानियों के साथ जारी रहेंगी। अत्यधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह के समय कम तापमान को देखते हुए कक्षाएं सुबह 09.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच संचालित करने की अनुमति दी गई है।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन दक्ष और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी। यह आदेश शनिवार से 16 जनवरी तक लागू रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static