बिहार में बदला मौसम का मिजाज... मौसम विभाग ने जारी किया ठंड, कोहरे व बारिश का अलर्ट, एक दर्जन विमान लेट

Tuesday, Dec 27, 2022-02:25 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के द्वारा ठंड और कोहरे के साथ-साथ बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं पटना और पूर्णिया की हवा भी जहरीली हो गई है जबकि सीवान और वाल्मीकि नगर सबसे ठंडा है। वहीं घने कोहरे के कारण सोमवार को भी एक दर्जन से अधिक विमान लेट रहे।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर के बाद दिन और रात के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट होगी। इससे ठंड का एहसास होगा। बारिश और नमी की वजह से आर्द्रता बढ़ेगी। उत्तरी बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में बादल छाए रहेंगे। वहीं पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहेगा। जबकि, पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 10 जिलों में सुबह में हल्का कोहरा रहेगा। दिन के साथ आसमान साफ हो जाएगा। लेकिन, बादलों की वजह से धूप का असर नहीं रहेगा।

PunjabKesari

बता दें कि सीवान और वाल्मीकि नगर में सबसे अधिक ठंड का एहसास किया गया है जबकि पटना में दो दिन तक तापमान स्थिर रहेगा। इसके अतिरिक्त कोहरे और हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषण बढ़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static