भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने के आरोप में CO को किया निलंबित

Thursday, Aug 26, 2021-02:15 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जगदीशपुर सीओ संजीव कुमार पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, काम में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीओ संजीव कुमार के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद बांका एडीएम और भागलपुर सदर डीसीएलआर द्वारा मामले की जांच की गई। जांच के दौरान नई अनियमितताएं पाई गई। पहले का आवेदन लंबित पाया गया और बाद के आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। इन अनियमितताओं को देखते हुए भूमि सुधार विभाग ने सीओ पर संजीव कुमार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

विभाग द्वारा इससे संबंधित संकल्प जारी किया गया है। वहीं अब उनकी जगह पर दूसरे अधिकारी को सीओ का प्रभार दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार सह जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत कुमार ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की थी। उसके बाद जगदीशपुर और सन्हौला सीओ को निलंबित करने की घोषणा की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static