विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर केंद्र की सकारात्मक पहल का CM नीतीश ने किया स्वागत

2/22/2021 12:38:14 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर केंद्र सरकार की सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि इस बार केंद्र ने छह प्वाइंट तय किए हैं, जिनके आधार पर विशेष राज्य के दर्जे के दावे को परखा जाएगा।

नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्य सचिवालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की बैठक के दौरान विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे की चर्चा की थी। उन्होंने इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर राज्यों के अधिकारियों के साथ हुई कई दौर की बैठक के बाद केंद्र ने छह प्वाइंट तय किए हैं, जिनके आधार पर विशेष राज्य के दर्जे के दावे को परखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सिर्फ नीति आयोग की बैठकें ही होती थीं, लेकिन इस बार कुछ आइडिया के साथ केंद्र सरकार ने बैठक की है। यह अच्छी बात है कि इस बार नयी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखने को कहा था जिस पर बिहार के अधिकारियों ने विस्तार से अपनी बात रखी है और लिखित तौर पर भी अपना विचार भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static