CM नीतीश ने तेलगू फिल्म ''RRR'' के गीत ''नाटू नाटू'' और तमिल की डॉक्यूमेंट्री ''द एलिफेंट्स व्हिस्पर्रस'' के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर दी शुभकामनाएं

Tuesday, Mar 14, 2023-06:05 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलगू फिल्म 'आर0आर0आर0' के गीत 'नाटू नाट' एवं तमिल भाषा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट्स व्हिस्पर्रस' के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह भारतीय फिल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है। इसके लिए फिल्म निर्माण करने वाले पूरी टीम को बधाई।

इस अवॉर्ड नाइट में भारत के इतिहास रच दिया है और एक नहीं बल्कि दो आस्कर अपने नाम कर लिए हैं। आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में तो 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में ऑस्कर जीता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अंतराष्ट्रीय मंच पर ये भारत के लिए एक बड़ा दिन है और सिने जगत में अपना लोहा मनवाने में कामयाब रहा है।

वहीं, अन्य कैटेगरीज की बात करें तो 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ने बेस्ट फिल्म बन गई है. वहीं ब्रेंडन फ्रेजर को द वेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसी के साथ मिशेल योह को 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static