नशा मुक्ति दिवस कार्यक्रम में CM नीतीश बोले- शराबबंदी से बिहार में हुआ काफी सुधार

Saturday, Nov 26, 2022-01:36 PM (IST)

पटनाः आज देशभर में नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि शराब छोड़कर कोई दूसरा काम करने पर एक लाख का इनाम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमलोग 2011 से मघ निषेध दिवस मना रहे हैं। महिलाओं के कहने पर हमने शराबबंदी की। सरकार ने पहले गांव में शराबबंदी की, इसके बाद शहरों में आंदोलन शुरू होने पर शराबबंदी लागू की गई। शराब की ब्रिकी से सरकारी टैक्स में बढ़ोतरी की गई। शराबबंदी को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static