CM नीतीश ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० शरद यादव के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना
Saturday, Feb 11, 2023-10:18 AM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० शरद यादव की धर्मपत्नी एवं पुत्र से उनके मधेपुरा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।
वहीं मुख्यमंत्री ने स्व० शरद यादव को प्रखर समाजवादी नेता बताया और कहा कि स्व० शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था। बता दें कि मुलाकात के दौरान जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।