"मिथिला हाट का किया जाएगा और विस्तारीकरण", CM नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी में की बड़ी घोषणाएं
Sunday, Jan 12, 2025-04:31 PM (IST)
मधुबनी: प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधुबनी जिले में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि कमियों को जल्द पूरा किया जाएगा। सीएम ने कहा कि मधुबनी जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ काम और कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मधुबनी जिले में कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला जीवछ नदी की इन्टर लिंकिंग का कार्य किया जायेगा। इससे जिले में बाढ़ नियंत्रण के साथ सिंचाई की सुविधा होगी। पश्चिमी कोशी नहर के बिदेश्वरस्थान उप शाखा नहर एवं उग्रनाथ शाखा नहर का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण किया जायेगा। आज इस मिथिला हाट में समीक्षा बैठक हो रही है, इस मिथिला हाट का और विस्तारीकरण किया जायेगा।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं-
- मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा होगी।
- जयनगर शहीद चौक के पास आरओबी का निर्माण कराया जायेगा।
- मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा जिसके तहत कनकपुर से जगतपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा तथा इसे पंडौल बाईपास से जोड़ा जाएगा।
- जिले में NH-27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गांव के समीप लगभग 500 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।
- मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को छोटे विमानों के लिए "उड़ान योजना" में शामिल करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा।
- मधुबनी जिला में स्थित मां सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल "फुलहर स्थान" को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
सीएम ने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त मधुबनी जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूं।