बिहार में ठाकुर-ब्राह्मण विवाद पर मंत्री संजय झा बोले- सभी जाति-धर्म का सम्मान करते हैं CM नीतीश कुमार
Friday, Sep 29, 2023-08:22 PM (IST)

पटना: बिहार में ठाकुर-ब्राह्मण विवाद पर मंत्री संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर एक जाति-धर्म का सम्मान करते हैं चाहे उनका ट्रैक रिकॉर्ड देख लीजिए। इन मामलों को लेकर सभी को ऐसी बात रखनी चाहिए जिससे किसी धर्म के लोग आहत न हों। जब हम कोई बात रखते हैं तो इतना ध्यान रखना चाहिए कि कोई समाज आहत न हो और उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे। किसी को कोर्ट करने से पहले इतना ख्याल रखें की किसी को कोई आहट न हो।
नीतीश में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता
खानकहा मौजूबिया में नीतीश के लिए पीएम बनने के दुआ करने वाले सवाल पर संजय झा ने कहा कि नीतीश में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्यता है। बिहार जैसे स्टेट को चलाने का उनके पास लंबा ट्रैक रिकॉर्ड है। रही बात उनके प्रधानमंत्री बनने की तो उन्होंने बार-बार प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार को लेकर मना किया है। नीतीश कुमार ने ही इंडिया एलाइंस को बनाने और देशभर के नेताओं को एकजुट किया है। आज भी नीतीश जी प्रयास कर रहे हैं कि 2024 में इंडिया एयरलाइंस एकजुट होकर चुनाव लड़े।
हमारी सरकार वहाँ एम्स बनाने के लिए तैयार
दरभंगा एम्स को लेकर मंत्री संजय झा ने कहा कि हमारी सरकार वहाँ एम्स बनाने के लिए तैयार है। केन्द्र सरकार के तरफ़ से इसमें देरी की जा रहीं है। यहाँ तक जो टीम आई थी निरीक्षण करने उस टीम ने भी उस ज़मीन को सही माना था लेकिन दवाब में उनसे ग़लत रिर्पोट दिलवाया गया। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने जदयू कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा शोभन-एकमी बाईपास के निकट नि:शुल्क आवंटित भूमि पर एम्स निर्माण के संबंध में केंद्र से सकारात्मक उत्तर मिलते ही उसमें मिट्टी भराई का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग यह कह कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं कि केंद्र सरकार शोभन में आवंटित जमीन पर एम्स निर्माण के लिए तैयार है। ऐसे लोगों को धरना-प्रदर्शन की राजनीति करने की बजाय दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से इस आशय का पत्र ले आना चाहिए या बिहार सरकार को भिजवाना चाहिए।