VIDEO: Muzaffarpur में CM नीतीश ने किया Ethanol Plant का उदघाटन, कहा- सबसे बड़ा उत्पादक बनेगा बिहार
Friday, Apr 07, 2023-05:21 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) के मोतीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने जिले के पहले इथेनॉल प्लांट ( Ethanol Plant ) का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा बिहार ( Bihar ) आगे बढ़ रहा है। यह इथेनॉल प्लांट बिहार की तरक्की का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि हम लोग 2007 से बिहार में इथेनॉल उत्पादन के लिए प्रयासरत है। वहीं, इस मौके पर बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ( Shahnawaz Hussain ) भी रहे मौजूद।