सुपर एक्टिव मोड में CM नीतीश...सुबह-सुबह अपनी पार्टी के 2 बड़े नेताओं से की मुलाकात, सियासी हलचल तेज

Sunday, Nov 05, 2023-03:10 PM (IST)

​पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों सुपर एक्टिव मोड में हैं और अपने मंत्रियों के घर पर अचानक से जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार रविवार की सुबह-सुबह अपनी पार्टी के 2 बड़े नेताओं से मिलने पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातें हुई। मुख्यमंत्री नीतीश की ललन सिंह से हुई मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि एक तरफ अमित शाह बिहार दौरे पर हैं और दूसरी ओर इन दोनों नेताओं के बीच की यह मुलाकात हुई।

वहीं, ललन सिंह से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने पहुंच गए। जदयू के शीर्ष नेताओं की हुई इस मुलाकात से अब सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static