77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली माही श्वेतराज को CM नीतीश ने 2 लाख का चेक देकर किया सम्मानित

Tuesday, Sep 17, 2024-06:05 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीतने वाली सुश्री माही श्वेत राज को 2 लाख रुपए का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सुश्री माही श्वेत राज को मेडल पहनाकर भी उन्हें सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि सुश्री माही श्वेत राज देश की सबसे तेज तैराक हैं।

PunjabKesari

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की जा रही माही श्वेत राज
मुख्यमंत्री ने सुश्री माही श्वेत राज के प्रशिक्षक प्रतीम मजूमदार को भी 2 लाख रुपए का चेक तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। राज्य सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना के तहत सुश्री माही श्वेत राज को बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सुश्री माही श्वेत राज को कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में आयोजित 77वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आपने यह उपलब्धि हासिल कर बिहार का नाम रौशन किया है।

PunjabKesari

इस अवसर पर सामान्य प्रशासन एवं खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेंद्र, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक डॉ. रवीन्द्रन शंकरण तथा मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static