"कहिए तो आपके पैर छू लूं...जल्द से जल्द काम पूरा कीजिए", प्रोजेक्ट इंजीनियर पर भड़के CM नीतीश

Wednesday, Jul 10, 2024-04:23 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के मरीन ड्राइव के तीसरे फेज यानी गायघाट से लेकर कंगन घाट तक के एलिवेटेड पथ का लोकार्पण किया। वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश प्रोजेक्ट इंजीनियरों पर भड़क गए।

"हम आपके पैर छू लेते है"
दरअसल, सीएम नीतीश पुल निर्माण को लेकर इंजीनियर से बात कर थे। बात करते-करते वह अचानक अपनी सीट से उठे और उससे हाथ जोड़कर बोले कहिए तो हम आपके पैर छू लेते है, जल्द से जल्द काम पूरा कीजिए। सीएम के इतना कहने पर आस-पास मौजूद नेता और अधिकारी हैरान रह गए। हालांकि तभी विभागीय सचिव प्रत्यय अमृत ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री को रोक लिया। पत्रकारों की तरफ देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो सब कुछ सुन ही रहे हैं। सब कुछ बन जाएगा तो बिहार के लोगों के लिए कितना अच्छा होगा।

सीएम नीतीश ने कहा कि निर्माण पूरा होने के बाद लोगों के लिए पटना आना-जाना बहुत मददगार होगा। इससे लोगों का समय बचेगा और उत्तर दिशा से आने वालों के लिए भी यह सुविधाजनक होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश विभागीय सचिव पर भड़क गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static