CM नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस पर बिहारवासियों को दी सौगात, 12 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की
Thursday, Aug 15, 2024-01:45 PM (IST)
पटनाः बिहार में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ धूमधाम से मनाया जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया।। वहीं नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहारवासियों को नौकरियों व रोजगार की सौगात दी है।
अब 12 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
सीएम नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 2022 में कहा था कि 10 लाख युवकों को नौकरियां दी जाएगी। अब इतनी जनसंख्या बढ़ रही है कि नौकरी की संख्या 10 लाख से बढ़कर 12 लाख हो जाएगी।
सरकारी नौकरी के साथ रोजगार की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने रोजगार देने की भी बात कही थी, कि 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन, पिछले 4 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है पर अब चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को और रोजगार दिया जाएगा।
बता दें कि सीएम ने केन्द्रीय बजट में बढ़ी राशि मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।