CM नीतीश ने नालंदा दुर्घटना पर जताया दुख, चार लाख मुआवजे का दिया निर्देश

Sunday, Mar 28, 2021-08:05 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।       

मुख्यमंत्री ने रविवार को यहां अपने शोक संदेश में कहा कि दुर्घटना काफी दुखद है और वह इस घटना से मर्माहत हैं।   उन्होंने इस दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दुख किनीस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति वरदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

कुमार ने इस दुर्घटना में घायल लोगों को नि:शुल्क समुचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static