CM नीतीश ने नाव पलटने से 5 लोगों और वज्रपात से 3 लोगों की मौत पर जताया शोक, 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्देश

Thursday, Sep 07, 2023-11:31 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में नाव पलटने से पांच लोगों और सारण जिले में वज्रपात से तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा जिले के कमला नदी में नाव पलटने की  घटना को काफी दुख बताया। 

नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपया अनुग्रह राशि भुगतान करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने सारण जिले में वज्रपात से तीन लोगों की हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपया अनुग्रह राशि भुगतान करने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतकर्ता बरतने की अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें तथा खराब मौसम में लोग घरों में ही सुरक्षित रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static