बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, आश्रितों को 4-4 लाख अनुग्रह अनुदान का निर्देश

Friday, Aug 25, 2023-09:42 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से कल देर शाम सहरसा 02, मुंगेर में 01 एवं छपरा में 01 व्यक्ति की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ।  
PunjabKesari
खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें
मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static