पेरिस ओलंपिक 2024 में देश के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को CM नीतीश ने दीं बधाई एवं शुभकामनाएं
Sunday, Jul 28, 2024-06:43 PM (IST)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेरिस ओलंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में देश के लिये पहला पदक जीतने वाली सुश्री मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की बेटी सुश्री मनु भाकर ने ओलंपिक खेल के 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर शूटिंग प्रतियोगिता के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय महिला हैं, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है।
बता दें कि भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने भारत को पहला पदक दिलाते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। मनु की इस जीत से पूरे भारत में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने वाली मनुभाकर भारत की पहली महिला बन गई हैं। मनु की इस उपल्बधि पर उनके घर जश्न का माहौल है। वहीं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।