नेशनल गेम्स में बिहार ने खत्म किया 25 साल का सूखा, तीन बेटियों ने मिलकर जिताया गोल्ड मेडल, सीएम ने दी बधाई
Sunday, Feb 09, 2025-01:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_31_576510317nationalgames.jpg)
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की लॉन बॉल महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 25 वर्षों के पश्चात् नेशनल गेम्स में बिहार के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर बिहार की बेटियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत में बिहार की महिला टीम- पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए लॉन बॉल में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे बिहार को उन पर गर्व है। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।
आपको बता दें कि लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा के फाइनल में बिहार का सामना पश्चिम बंगाल की टीम से हुआ। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में बिहार की लड़कियां बाजी मारने में कामयाब रहीं। एक समय बिहार इस मुकाबले में 1-11 से पिछड़ रहा था, लेकिन खुशबू कुमारी निकहत खातून और पायल प्रीति ने दिल की धड़कन रोक देने वाले मैच में वापसी की और मुकाबले को 11-11 की बराबर पर ला खड़ा किया। इसके बाद 15-14 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
उल्लेखनीय है कि साल 2000 में राज्य के विभाजन के बाद ये पहला मौका है जब बिहार ने नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस जीत ने न केवल बिहार के लंबे इंतजार को खत्म किया, बल्कि राज्य में खेलों के प्रति एक नई लहर को भी प्रेरित करेगी।