Begusarai Mega Job fair: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! 25 फरवरी को लगेगा मेगा जॉब फेयर, ये नामी कंपनियां होंगी शामिल

Wednesday, Feb 05, 2025-01:27 PM (IST)

Begusarai Mega Job fair: बिहार के युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरी मौका मिलने जा रहा है। दरअसल बेगूसराय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश की जानी- मानी कंपनिया युवाओं को रोजगार पाने का अवसर देंगी। कंपनियां अपने मानक के अनुरूप इंटरव्यू (INTERVIEW) के जरिए रोजगार मुहैया कराएगी। 

25 फरवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन

जीविका नियोजन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, साहेबपुर कमाल प्रखंड मुख्यालय के परिसर में इस मेले का आयोजन होना है। बेगूसराय जीविका एमआईएस मनोज कुमार मधुकर ने बताया इस रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्र की 20 कंपनियां हिस्सा ले रही है। अभ्यर्थी रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए साहेबपुर कमाल जीविका कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

इन कंपनियों में मिलेगा रोजगार पाने का अवसर

जानकारी के मुताबिक, इस रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शिव शक्ति बायोटेक कंपनी, होम केयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ई-कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी सॉल्यूशन कंपनी, एसआईएस आदि शामिल हो रही है। बता दें कि 1 हजार युवाओं के लिए लगाए जा रहे रोजगार मेले में 200 युवाओं का चयन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही नौकरी का ऑफर लेटर दे दिया जाएगा।

जानें नौकरी पाने के लिए आयु सीमा

जीविका के रोजगार प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि 22 से 35 वर्ष के आयु वालों को ही नौकरी दी जाएगी। वहीं मासिक वेतन की बात की जाए तो  20 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static