VIDEO: Prisoner Lynching: Khagaria की जेल में दो गुटों के बीच आपसी संघर्ष, एक कैदी की मौत

Wednesday, Mar 22, 2023-01:21 PM (IST)

खगड़िया: खगड़िया जेल(KhagariaJail) के अंदर कैदियों के दो गुटों के बीच(between two groups of prisoners) एक बार फिर झड़प हुई जिसमें सहरसा(Saharasa) के सोनवर्षा निवासी राजन कुमार(Rajan Kumar) नामक कैदी की मौत हो गई। मृतक की पत्नी जूली ने बताया कि उसके पिताजी कल भी मिलने के लिए राजन से आए थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें नहीं मिलने दिया और आज अहले सुबह सूचना आई कि राजन की हत्या हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static