चिराग ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए मोदी-योगी को दिया धन्यवाद, बोले- बिहार में ऐसी सड़क क्यों नहीं?

Tuesday, Nov 16, 2021-04:41 PM (IST)

 

पटनाः लोजपा नेता चिराग पासवान ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि अब बिहार के लोग भी दिल्ली से बिहार की सीमा तक तुरंत पहुंच सकेंगे। लेकिन उसके आगे बिहार में ऐसी सड़क क्यों नहीं? साथ ही बिहारियों को ऐसी सड़क नसीब हो इसके लिए नीतीश जी को और कितना लंबा कार्यकाल चाहिए?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को विकास की सरपट राह पर दौड़ाने के मकसद से नवनिर्मित ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static