चिराग का नीतीश पर एक और हमला- JDU को हर सीट पर हराना ही हमारा मकसद

10/6/2020 3:03:05 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए में घमासान मचा हुआ है। एनडीए के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जदयू के साथ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। इसके बाद से वह लगातार नीतीश पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में चिराग ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर तीखा प्रहार किया है।

चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सहयोगियों की नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा कि हम जदयू के साथ मजबूरी में थे और अब उसको हर सीट पर हराना ही हमारा मकसद है। नीतीश का पत्ता हम नहीं जनता काटेगी। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा नीतीश कुमार के खिलाफ रहा हूं। इसके साथ ही चिराग ने दावा किया कि इस बार भाजपा और जदयू की सरकार बनेगी।

गठबंधन को लेकर लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए में रहने के लिए भाजपा का कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के प्रति समर्पित हैं। बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार की जनता के नाम पर खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि जदयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट आपके बच्चों को पलायन करने पर मजदूर कर देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static