पासवान की पुण्यतिथिः चिराग ने पिता को दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य की तरफ से उन्हें मिलना चाहिए सम्मान

9/12/2021 3:25:53 PM

 

पटनाः आज पटना श्रीकृष्णापुरी आवास पर लोजपा के संस्थापक 'पद्म भूषण' स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हवन व पूजा के उपरांत स्व. रामविलास पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
PunjabKesari
चिराग पासवान ने कहा कि हमारे नेता (रामविलास पासवान ) का 50 साल का सक्रिय राजनीति में बेदाग योगदान रहा। राज्य की तरफ से उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। मैं चाहता हूं कि राष्ट्रीय शोक की घोषणा हो। मैं चाहता हूं कि उनकी एक प्रतिमा भी राज्य में लगाई जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके मार्गदर्शन लें। बता दें कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और अन्य नेता पहुंचे।
PunjabKesari
पशुपति पारस ने लोजपा के संस्थापक और उनके भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं वह भाई को याद कर भावुक हो गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static