चिराग पासवान ने दरभंगा AIIMS के लिए PM मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- यह डबल इंजन सरकार की वो ताकत जो....

Wednesday, Nov 13, 2024-02:35 PM (IST)

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा जिले में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, इस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में लगभग 12000 करोड़ से ज्यादा लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जो बिहार के लोगों के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है।

"बिहार में NDA की सरकार बनेगी"
चिराग पासवान ने कहा कि आज दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास किया गया है। यह इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग रही थी। एक वो दौर भी था जब देश भर में मात्र 2 AIIMS अस्पताल हुआ करते थे। मैं अपनी और अपनी पार्टी की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं। यह डबल इंजन सरकार की वो ताकत है जो इतनी बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर आसानी से उतारने का काम कर रही है। विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार में NDA की सरकार बनेगी और यह विकास रथ इसी तरह से चलता रहेगा।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 हजार करोड़ के योजनाओं की सौगात बिहारवासियों को दी है। उन्होंने दरभंगा एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static