VIDEO: 10 मार्च को चिराग पासवान की जन आशीर्वाद महासभा रैली, वैशाली से भरेंगे चुनाव की हुंकार
Tuesday, Mar 05, 2024-06:17 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल अब बज चुका है। कुछ ही दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। सियासी रण में फतह हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई हैं। बिहार में एक तरफ जहां एनडीए ने महारैली कर लोगों को जुटाने का प्रयास किया, तो वहीं महागठबंधन के द्वारा भी वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए एक बड़ी जन विश्वास रैली की गई। ऐसे में अब एलजेपी चिराग गुट खुद को जनता के बीच रखने के लिए आगामी 10 मार्च को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के साहेबगंज हाई स्कूल के मैदान में आशीर्वाद महासभा रैली का आयोजन करने जा रही है।