पेरिस ओलंपिक में 2 कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर से मिले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, कही ये बात
Tuesday, Aug 13, 2024-06:33 PM (IST)
पटनाः पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) से मुलाकात की। दिल्ली में चिराग पासवान के कार्यालय में दोनों की मुलाकात हुई।
चिराग पासवान ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स' पर साझा करते हुए कहा, "पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाली, देश की बेटी मनु भाकर से मिलकर उन्हें उनके ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी।"
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, "उनकी यह सफलता देश की भावी पीढ़ी, खासकर हमारी बेटियों को खेल के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी। प्रत्येक भारतीय को आप पर गर्व है।"