BPSC paper leak होने की घटना पर चिराग ने जताई चिंता, कहा- इस घटना ने बिहार को किया ''शर्मसार''
Friday, May 13, 2022-06:24 PM (IST)

पटनाः लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में बीपीएससी पेपर लीक होने की घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज इस घटना ने पूरे देश में बिहार प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। वहीं चिराग ने कहा कि बिहार में अब तक कई पर्चा लीक हुआ। जब उसमें कुछ नहीं हुआ तो इसमें क्या होगा?
चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने की घटना चिंता का विषय है। राज्य में इतना बड़ा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा। वहीं लोजपा नेता ने आगे कहा कि आज इस घटना ने पूरे देश में बिहार प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। क्या इसका कोई जवाब है आपके पास Nitish Kumar जी?
बता दें कि चिराग ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पास इतना समय जरूर है कि विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग को देखने पहुंचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जिस भ्रष्टाचार के फाइलों को जलाने के लिए आग लगाई गई थी वह पूरी तरह से जला की नहीं।