मुख्य सचिव अमीर सुभानी का विभागों को निर्देश- मंत्रिमंडलीय मंजूरी के लिए पहले भेजे जाएं प्रस्ताव
Friday, Jun 09, 2023-02:16 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुभानी ने सभी विभागों को संदेश भेजकर मंत्रिमंडलीय मंजूरी के लिए प्रस्तावों को भेजने में विलंब को लेकर चिंता प्रकट की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सुभानी ने सभी विभागों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मंत्रिपरिषद की प्रस्तावित बैठक से कम से कम एक दिन पहले मंजूरी के लिए प्रस्ताव मंत्रिमंडलीय सचिवालय को भेजे जाएं। मुख्य सचिव ने छह जून को सभी विभागों को भेजे पत्र में कहा, ‘‘हाल में देखा गया है कि विभाग आखिरी घड़ी तक या मंत्रिमंडल की निर्धारित बैठक से कुछ घंटे पहले तक मंत्रिमंडलीय मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजते रहते हैं।
वहीं विभागों को निर्धारित बैठक से कम से कम एक दिन पहले प्रस्ताव या नोट भेजना चाहिए। इसका कड़ाई से संज्ञान लिया जाए।''