मुख्यमंत्री ने विकास भवन के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य अन्तर्गत बेसमेंट पार्किंग का किया उद्घाटन

Friday, Nov 10, 2023-04:30 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास भवन के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य के अंतर्गत बेसमेंट पार्किंग, बाहरी आवरण एवं नए चतुर्थ तल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विकास भवन के नवनिर्मित बेसमेंट पार्किंग का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया।

PunjabKesari

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित 'जीविका दीदी' की रसोई का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। 'जीविका दीदी की रसोई' का उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने विकास भवन के नये चतुर्थ तल का उद्घाटन किया और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री विकास भवन के छत पर भी गए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि छत पर सोलर प्लेट लगायें। विकास भवन की चहारदीवारी को और ऊंचा करें। परिसर में साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें सभी चीजों को व्यवस्थित ढंग से रखें, ताकि विकास भवन परिसर का बाहरी दृश्य भी खूबसूरत दिखे। मुख्यमंत्री ने विकास भवन में उद्योग विभाग के 'इन्वेस्ट बिहार की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने विश्वेश्वरैया भवन के जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत बेसमेंट पार्किंग का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

PunjabKesari

अशोक चौधरी सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौड्रिक, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static