छपरा: वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 युवक बंदूक के साथ गिरफ्तार

3/25/2023 5:20:41 PM

छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बीते शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जमानत के अनुसार, माड़ीपुर गांव के समीप पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के सवालों पर BJP ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत क्यों नहीं गई?
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने कहा- राहुल अयोग्य हो चुके हैं, उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में नहीं लेना चाहिए था हिस्सा

​​​​​​​
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर बैठे 3 लोगों को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो एक बोरे में रखा एक नली बंदूक बरामद किया। सूत्रों ने बताया कि बंदूक के सम्बन्ध में पूछने पर तीनों लोग सही जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुरदाहां खुर्द गांव निवासी इमरान, आदिल खां और अदनान खान को गिरफ्तार करने के साथ ही मोटरसाइकिल जब्त कर जेल भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें- "केंद्र एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी पार्टियों को परेशान करने के लिए कर रही", ललन सिंह का केंद्र सरकार पर हमला
ये भी पढ़ें- Bihar: जहरीली शराब से हुई मौत पर NHRC की रिपोर्ट को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष, विपक्ष में वाद-विवाद
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

Recommended News

static