दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति ने CM को लिखा पत्र, 26 अक्टूबर को दशहरा मनाने का किया आग्रह

10/17/2020 11:23:49 AM

दरभंगाः बिहार के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शाशिनाथ झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने गृह विभाग के विशेष सचिव की ओर से 25 अक्टूबर को विजयादशमी मनाने एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर जारी पत्र को संशोधित करने का सुझाव दिया है।

कुलपति डॉ. शाशिनाथ झा ने बिहार के मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में स्पष्ट कहा है कि शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, विजयादशमी 25 को नहीं बल्कि 26 अक्टूबर को मनाया जाना चाहिए जबकि सरकारी पत्र इसके विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा है कि संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित पंचांग में यह व्यवस्था पहले से ही स्पष्ट कर दी गई है।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी निशिकांत ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कुलपति ने सुझाया है कि 25 अक्टूबर को 11.25 बजे पूर्वाह्न के बाद दशमी तिथि का प्रवेश होता है। वहीं, 26 को सूर्योदय काल से 11.43 मिनट तक विजयादशमी रहेगी। शास्त्र में सूर्योदय तिथि वाली दशमी तिथि को ही मनाने की परंपरा रही है जबकि उससे पहले वाले दिन का निषेध है।

इस तरह 25 अक्टूबर को विजयादशमी विसर्जन शास्त्र विरुद्ध है और धर्म विरुद्ध भी। इसी आलोक में कुलपति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि आठ अक्टूबर को जारी पत्र को संशोधित करते हुए 26 अक्टूबर को ही विजयादशमी मनाने का नया आदेश जारी किया जाय। कुलपति ने अपने पत्र की प्रतिलिपि गृह विभाग के विशेष सचिव को भी भेजी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static