बिहार में बाढ़ का कहर: पानी के तेज बहाव से टूटा चंपारण रिंग बांध, कई गांव में घुसा पानी

Tuesday, Oct 01, 2024-11:27 AM (IST)

बेतिया: बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ हैं। बेतिया में बीते सोमवार को चंपारण तटबंध से जुड़ा पीड़ी रिंग बांध टूट गया है। बांध टूटने से बैरिया प्रखंड में अफरा तफरी का माहौल है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे बांध टूटा है। बांध टूटने से बैरिया प्रखंड की पांच पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है। उतरी पटजिरवा, सूर्यपूर, दक्षिणी पटजिरवा, पखनाहा डुमरिया और मलाही बलुआ पंचायत के लगभग 15 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं।

वहीं, मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रही है। प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static