मंत्री विजेंद्र ने केंद्र सरकार से की 'वन नेशन वन टैरिफ' लागू करने की मांग, कहा-  इससे जनता को मिलेगी राहत

Friday, Aug 04, 2023-12:06 PM (IST)

पटना: बिहार के ऊर्जा मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार से देश में वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे प्रदेश की जनता को राहत मिलेगी। 

"वन नेशन वन टैरिफ लागू करे सरकार"
विजेंद्र यादव ने गुरुवार को जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार से वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग वह शुरू कर से रहे हैं। इससे बिहार की जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने जातीय गणना पर पटना उच्च न्यायालय का फैसला स्वागतयोग्य है। केंद्र सरकार से भी हमारी मांग है कि पूरे देश में जातीय गणना होनी चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी बात रख चुका है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के नहीं बल्कि पूरे देश के नेता हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है, उचित समय आने पर मुख्यमंत्री इस विषय में स्वयं निर्णय लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static