VIDEO: खुशी अपहरण कांड: नहीं ढूंढ सकी बिहार पुलिस, CBI ने शुरू की जांच, परिजनों के बयान दर्ज
Friday, Dec 23, 2022-05:52 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: पिछले दो साल से गायब मुजफ्फरपुर की छह वर्षीय बेटी खुशी की तलाश अब सीबीआई करेगी। बिहार पुलिस जब खुशी अपहरण केस को नहीं सुलझा सकी, तो पटना हाईकोर्ट ने खुशी को तलाशने का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है। मामला 16 फरवरी 2021 का है। ब्रह्मपुरा के पमरिया टोला निवासी राजन साह की छह वर्षीय बेटी मोहल्ले में हो रही सरस्वती पूजा के पंडाल में खेलते समय गायब हो गई थी। ढूंढने पर जब बच्ची का कोई पता नहीं चला, तब पिता राजन साह ने ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस आज तक बच्ची का पता नहीं लगा सकी।