सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को दी पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति

Tuesday, Aug 02, 2022-10:13 AM (IST)

पटनाः अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही पटना व्यवहार न्यायालय स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी।

विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने राजद अध्यक्ष के पासपोर्ट के नवीकरण कराने की अनुमति मांगी थी। आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने लालू यादव को उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है।

गौरतलब है कि चारा घोटाला का एक मामला पटना की विशेष अदालत में लंबित है, जिसमें यादव भी आरोपित हैं। मामले में अभियोजन की गवाही के लिए अदालत ने 10 अगस्त 2022 की अगली तिथि निश्चित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static