VIDEO: भोजपुरी की मशहूर सिंगर अनुपमा यादव पर दर्ज हुआ केस, एडवांस का पैसा लेकर भी प्रोग्राम में शामिल नहीं हुई गायिका
Tuesday, Apr 22, 2025-03:39 PM (IST)
रोहतास: भोजपुरी की मशहूर सिंगर अनुपमा यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अनुपमा यादव के खिलाफ रोहतास के धर्मपुरा थाने में केस दर्ज हुआ है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। करगहर पूर्वी के जिला परिषद सदस्य महावीर साह ने अनुपमा यादव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। साह ने बताया कि महावीर जयंती के मौके पर धर्मपुरा गांव में प्रोग्राम के लिए अनुपमा यादव से डेढ़ लाख रुपए का करार हुआ था। एडवांस के तौर पर अनुपमा यादव को 25 हजार रुपए दिया गया था लेकिन एडवांस का पैसे लेने के बावजूद भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव प्रोग्राम के लिए धर्मपुरा गांव नहीं पहुंची। साह ने कहा कि अनुपमा यादव ने एडवांस के पैसे भी वापस नहीं किए......