भोजपुर में अपराधियों का तांडव, सरेआम युवक को 6 गोलियां मार उतारा मौत के घाट
Thursday, Apr 17, 2025-02:27 PM (IST)

Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स को बीच रास्ते गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस खौफनाक वारदात से पूरा इलाका दहल उठा।
पशु खरीदने जा रहे व्यक्ति की सरेआम हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले का है। मृतक शख्स की पहचान 19 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोलू कुमार ऑटो में सवार होकर पशु मेले से पशु खरीदने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में पांच से छ: हथियारबंद बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने गोलू कुमार पर अंधाधुंध गोलाबारी की। गोलू कुमार के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर गोलियां मारी। गोलू कुमार को 6 गोलियां लगी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। गोलू कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पहले के किसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।