पटना में कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर... दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल

Wednesday, Nov 29, 2023-04:02 PM (IST)

पटनाः बिहार में पटना जिले के नेउरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर मे दो युवको की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान नेऊरा गंज के पास कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पटना जिले के खगौल थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी शशांक कुमार (25) और भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी मोहित राज (26) के रूप में की गई है। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static