"उपचुनाव में जन सुराज प्रत्याशियों की अग्निपरीक्षा नहीं", प्रशांत किशोर ने कहा- लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार

Wednesday, Oct 30, 2024-05:14 PM (IST)

पटना: जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में उनके प्रत्याशियों के लिए यह अग्निपरीक्षा नहीं है, बल्कि एक सामान्य चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है। प्रशांत किशोर ने कहा, "कोई भी चुनाव हो, लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार होता है, और हमारे प्रत्याशी भी इस अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।"

प्रशांत किशोर ने विश्वास जताया कि जन सुराज के प्रत्याशी उपचुनाव में सकारात्मक परिणाम लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाना है, और उनके प्रत्याशी इसी लक्ष्य के साथ मैदान में हैं। हमारा मकसद सिर्फ सीटें जीतना नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेकर समाज के विकास में योगदान देना है।

जन सुराज अभियान के इस बयान से स्पष्ट है कि पार्टी उपचुनावों को एक जिम्मेदारी के रूप में देख रही है और अपने समर्थकों में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static